13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी स्कूलों से लगातार हो रही है सरकारी संपत्ति की चोरी, नहीं हुआ उद्भेदन

मधुपुर में स्कूलों के अंदर रखे सामानों पर पड़ रही है चोरों की नजर

मधुपुर. सरकारी विद्यालयों में बच्चों के बेहतर पठन-पाठन के लिए संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है. लेकिन अब स्कूलों के अंदर रखे सामानों पर चोरों की नजर पड़ रही है. क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में लगातार चोरी की घटना हो रही है. पुलिस इस पर अंकुश लगाने और उद्भेदन करने में असफल साबित हो रही है. बताया जाता है कि पिछले अगस्त माह से अब तक चोरों ने एक दर्जन से अधिक सरकारी स्कूलों को अपना निशाना बनाया है. जिसमें मध्याह्न भोजन का सामान, कंप्यूटर लैब के उपकरण, पंखा, गैस सिलेंडर, बर्तन समेत अन्य कीमती सामानों की चोरी किया गया है. सरकारी विद्यालय चोरों का सॉफ्ट टारगेट बना गया है. बताया जाता है कि पिछले 10 जुलाई को गड़िया उत्क्रमित उच्च विद्यालय में चोरी हुई थी. वहीं, 11 अगस्त को पुनः इसी विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. 30 अगस्त को पहाड़पुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में व 6 सितंबर को नवादा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चोरी हुई. इसके अलावा 15 जुलाई को पटवाबाद मध्य विद्यालय में, 8 अक्तूबर को लालपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में, 8 नवंबर को भगवानपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भोक्ता छोरांट उत्क्रमित मध्य विद्यालय, 10 नवंबर को पोखरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय समेत कई और सरकारी विद्यालय में चोरी की घटनाएं हुई है. सरकारी विद्यालय में चोरी की घटनाओं को लेकर केस दर्ज किया गया या सनहा दर्ज किया जाता है. यह भी काफी दिनों तक स्पष्ट नही हो पाता है. हालांकि अब तक एक भी मामले का उद्भेदन नहीं हो पाया है. रात के समय स्कूलों में कोई सुरक्षा कर्मी नहीं होता, जिसका फायदा कर उठते हैं. सरकारी विद्यालय में संसाधनों की चोरी एक गंभीर समस्या बन गया है. मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन संसाधनों के प्रबंधन व सुरक्षा की प्राथमिक जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य, मुखिया, अध्यापक, शिक्षा विभाग की भी है. संबंधित गांव के आम ग्रामीणों को भी सजग रहने की जरूरत है. हाइलार्ट्स : सरकारी स्कूलों से लगातार हो रही है सरकारी संपत्ति की चोरी, नहीं हुआ किसी का उद्भेदन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel