जसीडीह. थाना क्षेत्र के जनार्दन कॉलोनी के समीप स्थित एक स्टेशनरी दुकान में शुक्रवार की रात चोरी हो गयी. दुकान की छत पर लगे एसबेस्टस तोड़कर दुकान से 95,00 रुपए सहित अन्य सामान चोरी कर ली. जनार्दन कॉलोनी निवासी प्रकाश कुमार राय ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध शिकायत दी है. सूचना पाकर थाने से एसआई सुधीर खलखो जवान के साथ दुकान पहुंच कर जांच पड़ताल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है