देवीपुर. भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के समाज कल्याण निदेशालय की ओर से छात्रवृत्ति की योजना है. जिसमें बीड़ी, लौह अयस्क, मैगजीन आदि मजदूरों के बच्चों को शिक्षा के लिए वित्तीय वर्ष में छात्रवृत्ति सहायता प्रदान की जायेगी. इसके लिए श्रम कल्याण संगठन भारत सरकार, रांची कार्यालय एवं औषधालय जसीडीह की टीम पहुंची. इस दौरान टीम के एनटीएस संजीव कुमार वर्मा, क्लर्क राजकुमार दास ने प्लस-टू हाइस्कूल केंदुआ देवीपुर, कोलहड़िया, कोंकहरा, छोटाराजासार का निरीक्षण किया. साथ ही शिक्षकों से मिलकर छात्रों की सूची उपलब्ध कराने को कहा. वहीं, एनटीएस वर्मा ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा, जिसके लिए बीड़ी श्रमिक परिचय-पत्र, आय प्रमाण-पत्र अपलोड करना जरूरी है. मौके पर बीड़ी मजदूर नेता ओमप्रकाश यादव समेत शिक्षक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

