मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के महुआडाबर निवासी कुंदन भगत के घर में लगा बिजली का मीटर बुधवार को अचानक ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा होने से टल गया. मीटर ब्लास्ट होने से आवाज इतनी जोरदार थी कि घर के लोग घबरा गये. घटना के संबंध में कुंदन भगत ने बताया कि बुधवार की अहले सुबह जब घर के लोग सोये हुए थे तभी जोर धमाके की आवाज हुई. जगने पर देखा कि दरवाजे पर लगा बिजली का मीटर जल रहा है. बिजली मीटर ब्लास्ट होना इस क्षेत्र की पहली घटना है. किस कारण से बिजली मीटर ब्लास्ट हुआ यह गंभीर जांच का विषय है. घटना की सूचना गृहस्वामी ने बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी को दी. प्रदेश के मंत्री हफीजुल हसन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के अभियंताओं को मामले की जांच कर घटना के कारण का पता लगाने का निर्देश दिया है. भुक्तभोगी कुंदन भगत ने कहा है कि करीब 10 वर्ष पूर्व बिजली विभाग की लापरवाही से घर में बड़ी घटना हो चुकी है. घटना में घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया था. साथ ही उनके पिता वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. विभाग को मना करने के बावजूद घर के उसपर 11 हजार वोल्ट का तार ले जाया गया है. ———————– मधुपुर के महुआडाबर के एक घर में हुआ हादसा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है