27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बलिया एक्सप्रेस के ट्रेन इंजन में फंसे शव की हुई शिनाख्त, पाथरोल का निकला शख्स

अप सियालदह-बलिया एक्सप्रेस के इंजन में मंगलवार की शाम को फंसे शव की पहचान रेल पुलिस ने कर लिया है

मधुपुर. अप सियालदह-बलिया एक्सप्रेस के इंजन में मंगलवार की शाम को फंसे शव की पहचान रेल पुलिस ने कर लिया है. रेल पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान पाथरोल थाना क्षेत्र के उपर विलरिया गांव निवासी जीतू महतो के रूप में की गयी है. रेल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई के लिए रेल पुलिस ने परिजनों को गुरुवार को रेल थाना बुलाया है. वहीं, परिसजन पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर पाथरोल थाना ले गये. वहां पुलिस को बताया कि जीतू महतो घर से खाना खाकर घर से पाथरोल थाना के लिए निकला था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. उनकी खोजबीन की जा रही थी. इसी बीच दूसरे दिन सुबह बुधवार को उनलोगों को जानकारी मिली कि एक शव ट्रेन में मिला है. सूचना पर मधुपुर रेल थाना गये और शव की पहचान की. पुलिस को बताया कि उनलोगों का गोतिया से जमीन विवाद महीनों चल रहा है. इससे पूर्व उनके बीच मारपीट की घटना घटी थी. इसको लेकर थाना में मामला दर्ज किया गया था. मृतक के परिजनों ने पाथरोल पुलिस को बताया कि उनलोगों का जिससे विवाद चल रहा है. उन्हीं लोगों ने हत्या कर ट्रेन के आगे फेंक दिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को कहा कि फिलहाल यह मामला जीआरपी थाना से जुड़ा हुआ है. वहां की पुलिस पोस्टमार्टम करायी है. इसीलिए रेल पुलिस ही मामले की जांच करेगी. बताते चले कि मंगलवार शाम को बलिया एक्सप्रेस ट्रेन जोड़ामोड स्टेशन पास होने के बाद ट्रेन के इंजन के आगे हिस्से में अचानक चालक एक व्यक्ति दिखाई दिया. व्यक्ति इंजन की चपेट में आकर उसी में फंस गया और उसकी मौत हो गयी. मधुपुर ट्रेन पहुंचने पर ट्रेन चालक ने रेलवे प्रशासन को घटना की जानकारी दी. सूचना पर जीआरपी, आरपीएफ ने काफी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे के बाद इंजन के अगला हिस्से में फंसे क्षत-विक्षत शव को निकाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel