मधुपुर. शहर के बेलपाड़ा स्थित पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल कार्यालय परिसर में बुधवार को हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता के तहत कार्यपालक अभियंता राहुल प्रियदर्शी ने मुखिया, जलसहिया, आंगनबाड़ी सेविकाओं को शपथ दिलायी. वहीं, कार्यपालक अभियंता ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा गांव-गांव में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता का संकल्प दोहराया जा रहा है. 8 से 15 अगस्त तक चल रहे इस जन जागरुकता अभियान में समाज के सभी वर्गों को स्वच्छता एवं तिरंगे के प्रति सम्मान का संदेश दिया जा रहा है, जिसमें घरेलू व सामुदायिक स्तर पर साफ-सफाई, स्वच्छता स्लोगन, रैली, रंगोली, बैठक, पेंटिंग समेत कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. जिला समन्वयक पंकज भूषण पाठक ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने घर में स्वच्छता बनाये रखने के लिए प्रेरित करना है. हर घर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर राष्ट्रप्रेम की भावना जगाने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर जिला परामर्शी रीना टोप्पो, संजय कुमार, विकास कुमार समेत जल सहिया व सेविका आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

