मधुपुर. शहर के सरदार पटेल रोड स्थित शुक्रवार को पटेल सेवा संघ के तत्वावधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन उपस्थित रहे. इस अवसर पर उन्होंने पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. वहीं, मंत्री हसन ने लौह पुरुष के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया. उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा सहित आसपास सुंदरीकरण करने की घोषणा किया. कहा कि देश के पहले उप प्रधानमंत्री सह गृहमंत्री के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के तुरंत बाद करीब 562 से ज्यादा देसी रियासतों में बंटे भारत को अपनी बुद्धिमत्ता और दृढ़ता से भारत में विलय कराया. यह बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था. यही कारण है कि उन्हें लौहपुरुष कहा गया. वे दृढ़ता के अलावा, नेतृत्व क्षमता, वाकपटुता, बुद्धि-चातुर्य, इच्छाशक्ति, कुशल व्यवस्थापक, विनम्रता, व्यावहारिकता के गुणवान थे. मौके पर एसडीओ राजीव कुमार, समाजकर्मी घनश्याम, अरविंद कुमार, शिव कुमार राय, भोला भाई पटेल, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, कमल किशोर प्रसाद राय, राजू सिन्हा, अनिल राव, डाॅ अमन राय, रूपेश कुमार, शबाना परवीन, कंचन रानी, कुंदन भगत, अमित चद्रवंशी, समीर आलम, संदीप राउत, दीपक कुमार राउत, बबलू राउत, जयशंकर शरण, श्याम, कन्हैया लाल कन्नू आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : पटेल सेवा संघ के सदस्यों ने मनायी सरदार पटेल की 150 वीं जयंती
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

