देवघर. गर्मी में बढ़ते पारा के अलावा बेमौसम बारिश व तेज हवा के कारण हाइटेंशन तार में फॉल्ट आने से करीब 13 दिनों में जिलेभर में 32 से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर जल गये. इसके कारण प्रभावित इलाके के उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है. खराब व जले हुए ट्रांसफॉर्मर दुरूस्त नहीं होने से लोगों की दिनचर्या बुरी तरहं से प्रभावित हो रही है. कई इलाकों में ट्रांसफॉर्मर गड़बड़ होने के बाद आपूर्ति प्रभावित है. लोगों को गर्मी में दिन काटना मुश्किल हो रहा है. वहीं बिजली नहीं रहने से उपभोक्ताओं के घरों में बिजली से चलने वाली मशीनें व मोटर पंप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, जिससे पानी की भी परेशानी लोगों को हो रही है. स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को भी बिजली नहीं होने के कारण पढ़ाई व मोबाइल चार्ज करने के अलावा अन्य कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऑनलाइन क्लास करने वाले विद्यार्थियों को भी परेशानी हो रही है. छोटे बच्चों के साथ-साथ घर में बीमार पड़े बुजुर्गों का गर्मी में जीना मुहाल हो गया है. न पंखा चल रहा है और न ही रात में रोशनी ही मिल रही है. रात में रोशनी के अभाव में महिलाएं को भोजन बनाने से लेकर अन्य घरेलू काम निबटाने में काफी परेशानी हो रही है. मजबूरन लोग विद्युत आपूर्ति दुरूस्त होने तक परिस्थिति के साथ समझौता को बाध्य हो रहे हैं. हालांकि इस बीच विभाग ने कुछ टांसफॉर्मर को दुरूस्त कर प्रभावित गांव या टोला में लगवा दिया है. इधर जिन इलाकों में समस्या का समाधान नहीं हुआ है. वहां प्रभावित क्षेत्र(शहरी व ग्रामीण) के लोग स्थानीय विधायक, जनप्रतिनिधि व विभागीय पदाधिकारियों से समस्या दूर करने को लेकर गुहार लगा रहे हैं ओर ट्रांसफॉर्मर दुरूस्त करने या बदलने की मांग कर आपूर्ति सामान्य करने की मांग की है. टीआरडब्ल्यू कर्मियों की भी परेशानी बढ़ी इधर, ट्रांसफॉर्मरों की बढ़ती समस्या को देखते हुए टीआरडब्ल्यू ( ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप ) कर्मियों की भी परेशानी बढ़ गयी है. महज एक पखवारा पहले तक दो-तीन दिनों में एकाध ट्रांसफॉर्मर ही मरम्मत को टीआरड्ब्ल्यू में पहुंचते थे. मगर हाल के 13 दिनों में 32 से अधिक ट्रांसफॉर्मर जलने से उसे डिमांड के अनुसार समय दुरूस्त करना परेशानी का सबब बन गया है. आम तौर पर सामान्य दिनों में ओसतन प्रत्येक दिन दो से तीन ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत हो जाया करती थी. मगर इन दिनों गर्मी के कारण समस्या बढ़ने से मरम्मत का औसत भी बिगड़ गया है. इसके कारण जरूरतमंद गांव या टोले को ट्रांसफार्मर मुहैया नहीं हो पा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है