मधुपुर. शहर में इनदिनों आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बुधवार दोपहर को थाना मोड़ के निकट आवारा कुत्तों ने एक महिला समेत पांच व्यक्तियों को काटकर जख्मी कर दिया. बताया जाता है कि थाना मोड़ स्थित एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत एक युवक को आवारा कुत्ते ने काट कर जख्मी कर दिया. जबकि एक बुजुर्ग समेत दूसरे खदेड़कर कर कुत्ते ने काटा. एक ही कुत्ते ने कुछ ही दूरी पर अंचल कार्यालय के समीप दो व्यक्तियों को कुत्ते ने काटकर जख्मी कर दिया. आवारा कुत्तों द्वारा लोगों को काटे जाने से लोगों में काफी खलबली मच गयी है. पीड़ितों ने तत्काल आवारा कुत्तों को डॉग कैचर टीम से पकड़ने की मांग की है. घटना के बाद कई जख्मी अनुमंडल अस्पताल में जाकर अपना इलाज करा रहे हैं. सभी को एंटी रेबीज सुई दी गयी है. आवारा कुत्तों के कारण सड़क और गली में चलना मुश्किल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

