25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झामुमो प्रखंड कमेटी का हु्आ गठन

मंत्री हफीजुल हसन के पथलचपटी स्थित आवासीय परिसर में हुई बैठक

मधुपुर. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन के पथलचपटी स्थित आवासीय परिसर में रविवार को झामुमो प्रखंड इकाई गठन को लेकर बैठक की. बैठक में मंत्री ने कहा कि राज्य निर्माण में बुजुर्गों का बहुत बड़ा योगदान है. गुरु जी शीबू सोरेन के संघर्ष के बाद वर्ष 2000 में झारखंड अलग राज्य बना. तभी लोगों की नासमझी के कारण हम लोग सत्ता से अलग रहे. काफी मशक्कत के बाद वर्ष 2019 से 2024 तक हेमंत सोरेन ने राज्य की बागडोर संभाला है. उन्होंने कहा कि गरीबों का काम करना होगा. वर्तमान में काम की बदौलत तथा आपके आशीर्वाद से वे मंत्री बने. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, बिजली माफी योजना से गरीबों को बड़ी राहत मिली है. पेयजल की समस्या का समाधान होगा. इसके अलावा कई योजना है, जिसे घर-घर तक पहुंचाना है. एक नयी योजना चालू किया जायेगा, जिसमें परिवार के किसी व्यक्ति के मृत्यु होने पर घर के सभी नाबालिग को चार हजार की सहायता राशि दी जायेगी. कहा कि लोगों की छोटी-छोटी समस्या समाधान के लिए प्रत्येक मंगलवार को प्रखंड में जनता दरबार लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक बेहतर मधुपुर बनाने का सपना है. बैठक में प्रखंड कमेटी का गठन किया गया, जिसमें प्रखंड अध्यक्ष शाकिर अंसारी व उपाध्यक्ष लखन किस्कू, जयनुद्दीन खां, गंगा दास, विनोद वर्मा, संतोष दास को बनाया गया. वहीं, सचिव राजेश सोरेन तथा संगठन सचिव प्रभु हांसदा, टिंकू दास, संजय मडईचा, नसीम अंसारी को बनाया गया. संयुक्त सचिव चिरागुद्दीन अंसारी, रूबी लाल मरांडी, चंद्र किशोर दास, इसाह अंसारी, सिद्धिकी अंसारी, शाकिब खां, बाबूराम टुडू को बनाया गया. वहीं, मीडिया प्रभारी गुरुदयाल यादव व सबदर शाहील एवं कोषाध्यक्ष कलीमुद्दीन शेख को चयन किया गया है. इसके अलावा 35 लोगों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है. मौके पर हाजी रशीद अंसारी, जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेश सोरेन, दिनेश्वर किस्कू, तेजनारायण वर्मा, आबूतालिब अंसारी, जैनुद्दीन खां, मरियम टुडू, प्रकाश मंडल, नगर अध्यक्ष अलताफ हुसैन आदि मौजूद थे. ———— मंत्री हफीजुल हसन के पथलचपटी स्थित आवासीय परिसर में हुई बैठक प्रखंड अध्यक्ष बने शाकिर अंसारी व उपाध्यक्ष लखन किस्कू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel