प्रतिनिधि, पालोजोरी . प्रखंड की चार पंचायतों में मनरेगा योजनाओं का सोशल ऑडिट किया गया. पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन सिमलगढ़ा, सगराजोर, पथरघटिया व पालोजोरी पंचायत में आयोजित हुआ. पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में कुल 88 मुद्दों को ज्यूरी मेंबर के बीच रखा गया. इसमें से अधिकतर योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर संबंधित कर्मी को जुर्माना लगाते हुए एक सप्ताह के अंदर योजनाओं में गड़बडी को दूर करने का निर्देश दिया. सिमलगढ़ा पंचायत में कुल 19 मुद्दों की सुनवाई की गयी, जिसमें सात योजनाओं का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस पंचायत में संबंधित कर्मी पर 825 रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं 5722 रुपये रिकवरी की गयी. इसमें से कई योजनाओं में बिना कार्य का राशि की निकासी कर ली गयी थी. वहीं सगराजोर पंचायत में 18 मुद्दों की सुनवाई हुई. दो योजनाओं को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. पंचायत कर्मी को 1600 रुपये का जुर्माना लगाया. योजना में कार्य से अधिक की निकासी मामले में कुल 8477 रुपये की रिकवरी की गयी. इसके अलावा पालोजोरी पंचायत में आयोजित जनसुनवाई में 34 मुद्दों की सुनवाई हुई. इसमें सात योजनाओं को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई के लिए प्रखंड को अग्रषित किया गया. इसके अलावे 12 योजनाओं को अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. इस पंचायत में कुल 5450 रुपये का जुर्माना लगाया.वहीं 11999 रुपये रिकवरी की. पथरघटिया पंचायत में 17 योजनाओं की सुनवाई हुई. सात योजनाओं का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया. जुर्माना 800 रुपये लगाया. जनसुनवाई में ज्यूरी मेंबर के रूप में प्रभारी बीएओ रोशनी ऋतु मुर्मू, मुस्तफा मियां पंसस, फुरकान मियां ग्राम प्रधान, फकरुद्दीन मियां मनरेगा मजदूर, रजिया खातून, सीआरपी नितिन कुमार राय, प्रधान सुबोध कुमार सिंह, समाजसेवी लालबहादुर मिश्रा, मजदूर पानेश्वर हेंब्रम, ललिता सोरेन, अजहरुद्दीन अंसारी, रबीना खातून, मरियम खातून, शमीम अंसारी, भक्तिपद दे, टीम लीडर चंदना मंडल, मोतीलाल मंडल, चंदन कुमार मांझी, मिथुन पुजहर, टीम सदस्य के रूप में बैसाखी मंडल, रुमी देवी, दिवाकर दावे, शिवलाल चनरींत, पूर्णिमा हेंब्रम, बीबीनी बेसरा, राबड़ी कुमारी, नमिता देवी, रामानुज कुमार, दुखन कुमार, संदीप कुमार तांती, चुन्ना राय, गोविंद कुमार तुरी आदि मौजूद थे. वहीं जनसुनवाई में पंचायत के मुखिया व संबंधित पंचायत कर्मी मौजूद थे. *सात मुद्दों को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई के लिए किया अग्रसारित *प्रखंड की चार पंचायतों में आयोजित हुई मनरेगा की जनसुनवाई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

