पालोजोरी. प्रमुख उषा किरण मरांडी की अध्यक्षता में शनिवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक आयोजित हुई. बैठक में प्रभारी बीडीओ चंदन कुमार सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व पंचायत समिति सदस्यों ने हिस्सा लिया. पंचायत समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना व बिजली विभाग के कर्मियों की मनमानी व आवास योजना के को-ऑर्डिनेटर की मनमानी का मुद्दा छाया रहा. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सीएचसी केवल रेफर केंद्र बन कर रह गयी है. यहां से ज्यादातर मरीजों को रेफर किया जाता है. सदस्यों ने कहा कि ऑन ड्यूटी चिकित्सक ओपीडी की जगह सीएचसी के अपने आवासीय क्वार्टर में रहते हैं. मरीज आने के बाद उन्हें सूचना देकर बुलाया जाता है. इसको लेकर प्रमुख व बीडीओ ने नाराजगी जतायी. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद चौधरी को व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया. इसके अलावा ममता वाहन के संचालन में गड़बड़ी का मामला उठाते हुए इसकी जांच कराने की मांग उठायी. साथ ही एमटीसी सेंटर को पूरी तरह से फंक्शनल करने की बात कही गयी. साथ ही सदस्यों ने सीएचसी में महिला चिकित्सक स्त्री रोग विशेषज्ञ की पदस्थापन के लिए उच्चाधिकारी को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया. वहीं, बाल विकास परियोजना विभाग की समीक्षा के क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के समय से नहीं खुलने, मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं दिये जाने का मामला उठाया गया. वहीं, शिक्षा विभाग की समीक्षा में 145 स्कूलों में चहारदीवारी व शिक्षकों की कमी का मामला भी उठाया गया. बीडीओ ने बीइइओ व बीपीओ स्कूलों का प्रॉपर निरीक्षण करने का निर्देश दिया. साथ ही प्राईवेट स्कूलों में संचालित वाहनों को अपडेट रखवाने का निर्देश दिया. वहीं, बिजली विभाग के समीक्षा के क्रम में लाइन मैन की मनमानी का मामला पंसस ने उठाया. लाइन मैन पर अवैध वसूली का आरोप लगाया, जिस पर प्रमुख व बीडीओ ने उपस्थित बिजली विभाग के प्रतिनिधि सह तकनीकी सहायक को स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया. वहीं, उषाकिरण मरांडी ने मॉडल आंगनबाड़ी के नाम पर विभाग द्वारा केवल खानापूर्ति की गयी है. इसमें तत्काल सुधार लाने के लिए उचित कदम उठाने की बात कही. साथ ही जमुवा 1 व 2 सेंटर के हैंडओवर का मामला भी संबंधित पंसस ने उठाया. प्रमुख ने बीडीओ से कहा कि समय पर सभी पंचायत सचिवालय खुले इसका निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया जाए. वहीं, कई सदस्यों ने आवास योजना के समन्वयक मुकेश गांधी के मनमानी कार्य शैली लेकर नाराजगी जतायी. इस पर बीडीओ ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि किसी भी सूरत पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. वहीं, मनरेगा, कृषि, पेंशन समेत अन्य विभागों पर भी चर्चा हुई. मौके पर बीपीओ हेलेना हेंब्रम, बीपीओ सर्व शिक्षा नारायण मंडल पंचायत समिति सदस्य मुस्तफा अंसारी, मुखिया नौशाद हक, उत्तम कुमार मौजूद थे. हाइलार्ट्स : आवास योजना के समन्वयक की कार्यशैली पर सदस्यों ने जतायी नाराजगी बीडीओ ने कार्यशैली में सुधार लाने का दिया निर्देश बारी बारी से विभिन्न विभागों की हुई समीक्षा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

