पालोजोरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य पथ पर खागा के रघुनाथपुर गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शुक्रवार शाम की है. घायल व्यक्ति की पहचान धावा गांव निवासी गोपिन मरांडी के पुत्र सुशील मरांडी (45 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की संध्या को गोपिन सड़क के किनारे खड़ी थी. इसी दौरान रघुनाथपुर गांव के पास के एक होटल के सामने एक ट्रक व यात्री बस आमने सामने आ गयी, जिससे बचने के लिए चालक ने ट्रक को तेजी से सड़क के किनारे ले गया. इसी क्रम में सड़क के किनारे खड़ा सुशील मरांडी ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल सुशील को इलाज के लिए सीएचसी पालोजोरी पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने उसका प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया. दुमका के मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जब उसकी स्थिति गंभीर बनी रही तो परिजनों ने उसे इलाज के लिए देवघर के एक निजी क्लिनिक में ले गए. जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है. हाइलार्ट्स : खागा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के पास की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

