चितरा. थाना क्षेत्र के नारंगी मोड़ के पास जल जीवन मिशन जलापूर्ति योजना का पाइप चोरी के आरोप में दो लोगों को चितरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर किया गया. उन्हें बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पाइप चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया था. साथ ही एक ट्रक भी जब्त किया गया है. आरोपी रोहित सिंह व मंगल गुप्ता नामक व्यक्ति मूलरूप से यूपी के रहने वाले है और जब्त ट्रक भी यूपी के नाम से रजिस्टर्ड किया हुआ है. इस संबंध में पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपी जलापूर्ति का पाइप चोरी कर ट्रक के माध्यम लेकर फरार होने की योजना बनाई थी. रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने संदिग्ध ट्रक को देखा वहीं पाइप डंप पर दो लोगों को पाइप चोरी करते हुए पाया गया है. इसके बाद दोनों आरोपियों को खदेड़कर पकड़ लिया गया. इस मामले को लेकर चितरा में कांड संख्या-73/25 धारा 303(2)/317(2)/3(5)BNS-2023 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हाइलार्ट्स : भेजा गया न्यायिक हिरासत में, वाहन किया जब्त चितरा थाना क्षेत्र के नारंगी मोड़ के पास की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

