ePaper

युवक की हत्या कर शव जलाने का प्रयास, मृतक की नहीं हुई पहचान

7 Dec, 2025 7:15 pm
विज्ञापन
युवक की हत्या कर शव जलाने का प्रयास, मृतक की नहीं हुई पहचान

देवीपुर थाना क्षेत्र के ढ़ीबी जोरिया के पास की घटना

विज्ञापन

देवीपुर. जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के ढ़ीबी जोरिया के पास एक अज्ञात 30 वर्षीय युवक का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक के सिर पर चाकू जैसे धारदार हथियार से जख्म के निशान मिले हैं. इससे आशंका है कि उसकी हत्या कर अपराधियों द्वारा मृतक के शव को जलाने का प्रयास किया गया. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का शव शंकरपुर और गिधैया गांव के बीच ढ़ीबी जोरिया के पुल के पास स्थित कब्रिस्तान के बगल में मिला है. रविवार अहले सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने जब शव को देखा तो इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. वहीं, लोगों ने यह सूचना देवीपुर थाने को दी. सूचना पाकर प्रभारी थाना प्रभारी नवीन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही देवघर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटना की जानकारी ली. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, मृतक के शव का पोस्टमार्टम पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से कराने की अनुशंसा की है. फिलहाल सदर अस्पताल के मोर्चरी में शव रखवा दिया गया है. बोर्ड गठन के पश्चात सोमवार को सदर अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा. वहीं, एसडीपीओ ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि अन्य जगह इसकी हत्या की गयी और बाद में यहां लाकर मृतक का शव फेंक दिया गया है. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त समेत हर बिंदु पर जांच कर रही है. शव मिलने की सूचना पाकर काफी संख्या में इलाके के लोग घटनास्थल पहुंचे, किंतु किसी ने मृतक की पहचान नहीं की. समाचार लिखे जाने तक पुलिस आसपास के थाने में फोटो भेजकर मृतक की पहचान कराने में जुटी है.

सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग:

स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख चौक चौराहों पर कम से कम 50 सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है. कहा कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने और अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाना जरूरी है. लोगों ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा लगाने से संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रहेगी. वहीं, अराजक तत्वों में भी भय का माहौल बना रहेगा. अपराध की घटना होने पर पुलिस को इससे खुलासे कर पाने में मदद मिलेगी. विदित हो कि देवीपुर में एम्स, प्लास्टिक पार्क आदि बन जाने के कारण हर दिन सैकड़ों बाहरी लोगों का आवागमन बढ़ गया है. सीसीटीवी कैमरा लगाने से संदिग्ध गतिविधि समय पर पकड़ में आ जायेगी.

हाइलार्ट्स : मृतक के सिर में मिला जख्म, पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की अनुशंसा कीमृतक का शव देवीपुर थाना क्षेत्र के ढ़ीबी जोरिया के पास से बरामद

सूचना मिलते ही एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह सहित थानेदार ने पहुंचकर जांच की

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SIVANDAN BARWAL

लेखक के बारे में

By SIVANDAN BARWAL

SIVANDAN BARWAL is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें