मधुपुर. बुढ़ैई थाना क्षेत्र के कन्हाईडीह गांव में रविवार को नहाने के क्रम में तालाब में डूब जाने से कैलाश राय उर्फ केला राय (58 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि वे दोपहर को नहाने के लिए गांव के निकट स्थित तालाब पर गये थे. इसी दौरान अचानक वे गहरे पानी में चले गये, जहां से वे बाहर नहीं निकल पाया. डूबने की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण तालाब के पास जमा हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने तालाब में खोजना प्रारंभ किया. कई घंटों तक काफी मशक्कत करने के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला जा सका. घटना की सूचना पाकर बुढ़ैई थाना पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक कैलाश राय उर्फ केला राय अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्री को छोड़ गये है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अचानक हुई इस घटना से परिवार समेत पूरे गांव में शोक की लहर है. पुलिस ने इस संबंध में यूडी का एक मामला दर्ज किया है. हाइलार्ट्स : बुढ़ैई थाना क्षेत्र के कन्हाईडीह गांव की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

