18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य कर्मियों को दी यू विन एप की जानकारी

अस्पताल उपाधीक्षक ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की मासिक बैठक

मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल सभागार में शुक्रवार को अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ शाहिद ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मासिक समीक्षात्मक बैठक की. इसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सीएचओ, एएनएम और स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बैठक में उपाधीक्षक ने बारी बारी से उपकेंद्र वाइज एनसीडी जांच, महिला बंध्याकरण, ओपीडी, एएनसी जांच, टीकाकरण आदि सभी स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान धीमी प्रगति वाले एएनएम को सुधार लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम आने वाला है. अपने क्षेत्र में डायरिया, मलेरिया, टाइफाइड वाले रोगियों को तुरंत प्राथमिक उपचार कर अस्पताल भेजना सुनिश्चित करेंगे. किसी भी सूरत में सर्पदंश से कोई भी व्यक्ति की मौत नहीं होनी चाहिए. एंटी वेनम सर्पदंश की दवा अस्पताल में मौजूद है. उपाधीक्षक ने कहा कि सभी एएनएम अपने अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करें कि सिर्फ हैंड पंप, चापाकल का ही पानी पीये. अगर कुएं का पानी पीना है तो उसमें ब्लीचिंग पाउडर अवश्य डालें. अपने आसपास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें ताकि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के मच्छर पनप नहीं सके. अगर किसी मरीज को दो सप्ताह से खांसी हो तो उसे अवश्य टीवी जांच के लिए अस्पताल भेंजे. अत्याधुनिक मशीन से अस्पताल में टीबी की जांच होती है. वहीं, टीबी जांच बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन राशि भी देने की बात कही. गर्भवती महिलाओं की पंजीकरण के लिए यू विन ऐप के बारे में भी विस्तार से बताया गया. कहा कि नियमित टीकाकरण के लिए निर्धारित सत्र में समय पर पहुंचे और बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करें. प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत नौ तारीख को प्रत्येक माह अनुमंडलीय अस्पताल में होने वाले गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच के संबंध में प्रचार-प्रसार करने को कहा ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी अपनी जांच कराने के उपरांत जच्चा और बच्चा को सुरक्षित रख सके. मौके पर रत्नेश कुमार, दामोदर वर्मा, नंदकिशोर चौधरी, अजय कुमार दास, हरिओम कुमार, सुनीता कुमारी, निराला रोज मरांडी, सुरबाला सुमन, कैटरीना मरांडी, रंजना कुमारी, प्रतिभा कुमारी, रीना सिन्हा, मीरा कुमारी समेत सभी सीएचओ व एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. ————– अस्पताल उपाधीक्षक ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की मासिक बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel