मधुपुर. शहर के रामयश रोड स्थित एसबीआई मुख्य शाखा में तैनात होमगार्ड जवान विनोद कुमार ठाकुर से साइबर अपराधियों ने 80 हजार की ठगी कर लिया. बताया जाता है कि जवान के मोबाइल पर एक कॉल आया और सामने वाले ने कहा कि वे कोलकाता के एसएसपी बोल रहे हैं. होमगार्ड का जवान एसएसपी का नाम सुनते ही स्तब्ध रह गया. इस दौरान सामने वाले ने होमगार्ड जवान को कहा कि तुम्हारे बेटे को कोलकाता में एक लड़की के साथ छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया है. बेटा को जेल भेज रहे हैं. अगर तुम चाहते हो कि जेल नहीं जाये तो इसके एवज में एक लाख रुपया लगेगा. इसके बाद खुद को एसएसपी बताने वाले ने होमगार्ड जवान को फर्जी तरीके से उसके बेटे की रोने की आवाज मोबाइल पर सुनायी. होमगार्ड के जवान अपने बेटे को रोता सुन घबरा गया. इसके बाद उसे एक बैंक खाता का नंबर उपलब्ध कराया गया. होमगार्ड जवान ने भयभीत होकर उक्त बैंक खाता में 80 हजार रुपया जमा करवा दिया. कुछ देर बाद होमगार्ड के जवान ने जब अपने बेटे को फोन किया तो उसके पुत्र ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं नहीं हुई है. बेटा की बात सुनते ही होमगार्ड जवान को एहसास हो गया कि उसके साथ साइबर ठगी की घटना हो गयी है. होमगार्ड जवान ने घटना की लिखित शिकायत मधुपुर थाना में कर उचित कार्रवाई की गुहार लगायी है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया गया कि मामला साइबर थाना से संबंधित है. हाइलार्ट्स : होमगार्ड जवान हुआ साइबर ठगी का शिकार, फर्जी एसएसपी बनकर किया फोन मधुपुर के रामयश रोड स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा में तैनात है होमगार्ड छेड़खानी के आरोप में बेटे की गिरफ्तारी का दिया झांसा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

