मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के पुराने प्राथमिक विद्यालय भवन पुरानी चिहुंटिया में स्वयंसेवी संस्था प्रेरणा भारती के सहयोग से श्रमिक मंच पंदनियां की ओर से सूचना सह सहायता केंद्र उद्घाटन पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव ने किया. इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि ग्रामीणों को सूचना प्राप्त करने की अच्छी जगह हो सकती है. इससे सीधे ग्रामीणों को जानकारी मिल सकती है. इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक अरुण कुमार निर्झर ने बताया कि वांछित सूचना और जानकारी के अभाव में समाज का अशिक्षित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह जाता है. उन्हीं लोगों के हित में इस केंद्र का शुभारंभ किया गया है. संस्था सचिव कल्याणी मीणा ने कहा कि इस केंद्र से ग्रामीणों को अनेक प्रकार की सूचनायें प्राप्त हो सकती है. साथ ही इस केंद्र में किशोरियों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का भी आयोजन किया जायेगा. इस तरह के केंद्र पिपरा और सुग्गा पहाड़ी पंचायत में भी खोले जायेंगे. मौके पर वार्ड सदस्य सुषमा कुमारी, नेहा कुमारी, संतोषी कमारी, अनुपमा मरांडी, कविता सोरेन, सिमोती मुर्मू, मुनमुन कुमारी, ईश्वरी महतो, अमृत मोहली, आफताब आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है