पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के आसपास के इलाके में इनदिनों अजगर सांप निकल रहा है. शनिवार को भुरकुंडी पंचायत के भोंराडीह गांव के जंगल झाड़ी के पास लोगों ने एक अजगर को देखा गया. इसके बाद गांव व आसपास के क्षेत्र में इसकी सूचना मिलते ही वहां सैकड़ों की संख्या में लोगों का जुटान हो गया. इसके बाद इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गयी. सूचना मिलते ही दुमका वन विभाग की टीम अजगर का रेस्क्यू कर अपने साथ ले गयी. इससे पूर्व भी प्रखंड के कड़रसाल गांव के पास कुछ दिनों पूर्व एक अजगर का बच्चा मिला था, जिसे लोगों ने पकड़ कर फुलजोरी के पहाड़ में छोड़ दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

