मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के लहरजोरी गांव समेत आसपास के क्षेत्रों में प्रत्यक्ष परमब्रह्म भगवान सूर्यनारायण की अराधना का पर्व सूर्याहु पूरे नियम निष्ठा के साथ भक्तों द्वारा मनाया गया. भगवान दिनकर की पूजा अराधना के दौरान श्रद्धालुओं ने प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने सामुहिक रूप से अपने अपने घरों के आंगन में धूमधाम के साथ सूर्याहु पर्व मनाया गया. इस दौरान भक्तों ने विधि विधान से भगवान सूर्य को अर्घ्यदान किया. मौके पर श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में बच्चों का चुड़ाकरण-मुंडन संस्कार भी कराया गया. मान्यता है कि पूरी नियम निष्ठा के साथ की गई भगवान सूर्य की पूजा से सुख समृद्धि और आयुष्य आरोग्यता का आशीर्वाद मिलता है. प्रत्यक्ष ईश्वर भगवान सूर्य की सरस कृपा से सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है. प्रकृति और अनुशासनप्रिय भगवान सूर्य को अखिल ब्रह्मांड का नायक माना जाता है. बताया जाता है कि संसार के समस्त चराचर जीव जड़ और चेतन भगवान सूर्य से नित्य उत्पन्न होकर उन्हीं में समाहित होते है. भगवान प्रत्यक्ष ब्रह्म हैं और सभी जीवों को सुलभ दृष्टिगोचर होते है. इसलिए उनके लिए की गई नियम निष्ठापूर्व उपासना सहज ही उनको प्राप्त होकर अराधक को तत्क्षण उपासना का फल भी प्राप्त हो जाता है. भगवान सूर्य को प्रसन्न करने के लिए पूरे विधि विधान के साथ श्रद्धालु पूजा अर्चना करते है. पर्व को लेकर क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना रहा. मौके पर मोहन राय, गांगू राय, मोन्टु राय समेत ग्रामीण श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है