मधुपुर. स्थानीय डाक बंगला मैदान में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मार्च फास्ट व परेड का पूर्वाभ्यास किया. इस अवसर पर कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय ने बच्चों द्वारा किये जा रहे परेड का निरीक्षण किया. वहीं, दंडाधिकारी पांडेय ने सभी सरकारी व गैर सरकारी बच्चों को परेड से संबंधित आवश्यक जानकारी दी. इसको लेकर सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को ओर बेहतर व सुधार करने की बात कही. उन्होंने सभी को परेड की महत्ता को बताया. उन्होंने बताया कि हर विद्यार्थी के जीवन में परेड का महत्वपूर्ण स्थान होता है. इससे सभी में देशभक्ति की भावना जागृत होती है. उन्होंने सभी को पूरे उत्साह के साथ परेड करने की शुभकामना दी. उन्होंने सभी टीमों को बेहतर करने की आवश्यक जानकारी दी. मौके पर महेंद्र घोष, शाहिद अल्मी, अरविंद कुमार, ऐनुल होदा, रवि सिंह, दीपक मिश्रा, मुमताज, दीपक मैसी, अजय पाठक, सुचेता घोष, मिट्ठू दत्ता सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे. हाइलार्ट्स : मधुपुर के डाक बंगला मैदान में आयोजित पूर्वाभ्यास का कार्यपालक दंडाधिकारी ने किया निरीक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

