मधुपुर. शहर के लालगढ़ स्थित खानकाह भुलया का तीन दिवसीय उर्स मेला पांच नवंबर से प्रारंभ होगा. उर्स मेला में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल व उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं के द्वारा आलम शरीफ, गागर शरीफ, चादरपोशी व फातिहा खानी किया जायेगा. यह जानकारी मजार के खादिम अनवर अली ने दी. उन्होंने कहा कि पांच, छह व सात नवंबर को वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन को पहुंचेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

