25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुकिंग विदाउट फायर प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग

मधुपुर के केला बगान स्थित पीएमश्री राजकीयकृत मध्य विद्यालय तिलक कला में आयोजन

मधुपुर. शहर के केला बगान स्थित पीएमश्री राजकीयकृत मध्य विद्यालय तिलक कला में चल रहे चार दिवसीय समर कैंप का समापन शुक्रवार को समारोहपूर्वक हुआ. वहीं, कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर सीओ यामुन रविदास, विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक नवल किशोर चौधरी व प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी ने दीप जलाकर किया. चार दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों को विद्यालय के अलावा बाहर के कई कुशल प्रशिक्षकों से उनके व्यक्तित्व विकास से संबंधित जानकारी सीखने का अवसर मिला. कैंप का आकर्षण बिंदु जुंबा डांस था, जिसका प्रशिक्षण विमल आर्या द्वारा दिया गया. स्काउट और गाइड के नंद किशोर शर्मा ने भी बच्चों के बीच जीवन-कौशल व टेंट लगाने के विधि को सिखाया. वहीं, प्रदीप कुमार द्वारा हमारे जीवन की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान के लिए नये-नये आविष्कार करने के लिए प्रेरित किया गया. जबकि चित्रकार अमित दे ने बच्चों को चित्रांकन के बारे में जानकारी दी. वहीं, हॉट सीट वाली गतिविधि बच्चों को बहुत पसंद आई. समर कैंप में बच्चों ने अभिनय गीत, क्राफ्ट कार्य, पीपीटी बनाना, आनंददायी खेलों के माध्यम से नेतृत्व, अनुशासन, टीम वर्क, रचनात्मक सोच, सहयोग भाव, प्रबंधन जैसे गुणों की ओर अग्रसर हुए. बच्चों ने कुकिंग विदा आउट फायर में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. बच्चों को स्केटिंग का भी अभ्यास कराया गया. वहीं, सीओ यामुन रविदास ने विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि बच्चों को जीवन में एक लक्ष्य किया जाना चाहिए. कहा कि लक्ष्य को पाने के लिए सतत प्रयासरत करते रहना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन राम चंद्र झा व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी ने किया. इससे पूर्व कार्यक्रम का विषय प्रवेश अशोक भगत ने कराया. मौके पर शिक्षिका ममता कुमारी, सेवानिवृत शिक्षक ब्रह्मदेव मंडल, मीरा कुमारी, पंकज यादव, संजय प्रसाद, सोहागिनी हांसदा, शमीमा खातून, फरहान खान आदि मौजूद थे. ———— विद्यालय में बच्चों का चार दिवसीय समर कैंप समारोह पूर्वक संपन्न हॉट सीट वाली गतिविधि बच्चों को बहुत आई पसंद बच्चों के बीच जीवन-कौशल व टेंट लगाने के विधि को सिखाया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel