मधुपुर. शहर सीताराम डालमिया रोड स्थित खेड़िया धर्मशाला में रविवार को नगर भाजपा इकाई ने आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर बैठक आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रवि रवानी ने की. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सचिन रवानी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान एक नारा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर व विकसित भारत की नींव है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक मात्र लक्ष्य भारत को आत्मनिर्भर भारत व स्वाभिमानी भारत बनाना है. साथ ही घर-घर स्वदेशी अपनाओ अभियान को हम सभी कार्यकर्ता घर-घर पहुचाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस अभियान को पूरा करना हम सभी कार्यकर्ताओं का एक मात्र लक्ष्य होना चाहिए. मौके पर जिला महामंत्री अधीर चंद भैया, जिला उपाध्यक्ष पप्पू यादव, एसटी मोर्चा जिला महामंत्री अशोक गौंड, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष सुनीता जयसवाल, गुड्डू दुबे, राकेश वर्मा, गोपाल मोदी, संतोष शरण, विक्की कश्यप, सुनीता चौधरी, गोपी बर्मन, मदन यादव, सत्यनारायण रवानी, सत्यम भैया, किशोर रजक, मुनकी देवी, ओमप्रकाश सिंह, संतोष शरण, पुष्प देवी, दिनेश्वरी देवी आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर भाजपा नगर इकाई ने की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

