मधुपुर. शहर के गांधी चौक समेत प्रमुख सड़कों का व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण कर लिया गया है. इसके कारण पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया है और प्रत्येक दिन राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ रहा है. गांधी चौक के अलावा मुख्य रूप से स्टेशन रोड, हटिया रोड, सरदार पटेल रोड व डालमिया कूप के निकट अतिक्रमण कर सौ से अधिक दुकान लगा दिया गया है. जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं समेत राहगीरों को रोज जाम का सामना करना पड़ रहा है. नप प्रशासन अतिक्रमण हटाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही करते आ रहे हैं. जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बताते चले कि अतिक्रमण के कारण 60 फीट गांधी चौक की सड़क की चौड़ाई घटकर 10 फीट रह गयी है. इसी तरह 40 फीट के स्टेशन रोड की चौड़ाई 15 फीट व 20 फीट की हटिया रोड की चौड़ाई घटकर 8 फीट रह गयी है. ऐसे में चारपहिया वाहन प्रवेश करते ही सड़क में जाम लग जाता है. जाम के कारण स्कूली बच्चों को प्रत्येक दिन स्कूल जाने व आने में विलंब होता है. वहीं, ट्रेन पकड़ने जाने वाले यात्री भी परेशान होते हैं. लोगों ने खानापूर्ति की जगह नप प्रशासन से स्थायी और ठोस कार्रवाई की मांग की है. हाइलाइर्ट्स: सड़क का अतिक्रमण से पूरा शहर हुआ अस्त व्यस्त, लग रहा प्रतिदिन जाम अतिक्रमण से पूरा शहर हुआ अस्त व्यस्त, लग रहा प्रतिदिन जाम अतिक्रमण हटाने में नाम पर की जाती है खानापूर्ति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है