मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के लेड़वा स्थित अनुसूचित जाति आवासीय प्लस टू विद्यालय के छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त किया है. विद्यालय में 33 छात्रों में परीक्षा में हिस्सा लिया था. जिसमें 27 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से व 6 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी से सफलता प्राप्त किया है. 11 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है. विद्यालय के भोला महथा ने सर्वाधिक 89. 20 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. विन्दु कुमार ने 88.8 प्रतिशत व नितेश कुमार दास ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप तीन में रहे. विद्यालय से जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे ने सफल छात्रों को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है