26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : तीन महीने का अनाज एक साथ बांटने की चुनौती, नेटवर्क व मशीन की धीमी गति बन रही बाधा

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत देवघर जिले के लाभुकों को इस महीने तीन माह जून, जुलाई और अगस्त का अनाज दिया जायेगा. ई-पॉश मशीन में नेटवर्क की समस्या और मशीन की धीमी गति से वितरण में देरी हो रही है.

संवाददाता, देवघर : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत देवघर जिले के लाभुकों को इस महीने तीन माह जून, जुलाई और अगस्त का अनाज दिया जायेगा. राज्य सरकार ने अगस्त माह के अनाज आवंटन को भी स्वीकृति दे दी है और सभी जिलों को पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी भेज दी गयी है. देवघर जिले के लिए अगस्त माह में पीएचएच परिवारों को 3939.1647 मीट्रिक टन चावल और 1095.3111 मीट्रिक टन गेहूं, जबकि अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत 225.5771 मीट्रिक टन चावल और 97.0214 मीट्रिक टन गेहूं का आवंटन स्वीकृत किया गया है. सरकार के निर्देशानुसार इन तीनों महीनों का अनाज जून माह में ही वितरित करना है.

जून में ही होगा जून, जुलाई व अगस्त का अनाज वितरण

अनाज के वितरण की तिथि भी तय कर दी गयी है. सात जून तक जून माह का, 15 जून तक जुलाई माह और 31 जून तक अगस्त माह का अनाज वितरण करने का निर्देश है. इस वजह से पीडीएस दुकानों पर इन दिनों लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. लोग घंटों लाइन में खड़े हो रहे हैं.

मशीन और नेटवर्क की समस्या बनी बाधा

ई-पॉश मशीन में नेटवर्क की समस्या और मशीन की धीमी गति से वितरण में देरी हो रही है. कुछ लाभुक अब तक मई माह का भी अनाज नहीं ले सके हैं, जिससे उन्हें अनाज लैप्स हो जाने की चिंता सता रही है. वार्ड संख्या 22 की लाभुक मुनिया देवी ने बताया कि बीते तीन दिनों से मशीन में सर्वर की समस्या के कारण अंगूठा मैच नहीं हो रहा था. अंतिम दिन भी अंगूठा नहीं लग सका. ऐसे में अगर मई माह के वितरण की तिथि नहीं बढ़ायी गयी, तो उनका अनाज लैप्स हो जायेगा.

डीलरों पर बढ़ा दबाव

डीलरों के सामने भी तीन महीने का अनाज एक साथ बांटने की चुनौती है. यदि वितरण की तिथि में विस्तार नहीं हुआ, तो बड़ी संख्या में लाभुक अनाज से वंचित हो सकते हैं. लोगों को उम्मीद है कि सरकार की ओर से पूर्व की तरह इस बार भी वितरण तिथि बढ़ायी जायेगी.

क्या कहते हैं अधिकारी

मई माह के अनाज वितरण में पूरे स्टेट में देवघर जिला टॉप पर है. मई माह का यहां पर 96 फीसदी तक वितरण हो गया है. जून माह का डीएसडी का कार्य पूरा हो गया, वहीं जुलाई का डीएसडी कार्य चल रहा है. मई माह का विस्तार होगा या नहीं, ये बता पाना संभव नहीं है. विस्तार केंद्र और राज्य सरकार के स्तर से निर्णय लिया जाता है. मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. ऐसे भी हर महीने पांच से सात फीसदी कम ही वितरण होता है.

नरेश रजक, डीएसओ, देवघर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel