10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेविका व सहायिका की कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों ने सीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन

मधुपुर की बड़ा नारायणपुर पंचायत के छोटा नारायणपुर का मामला

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की बड़ा नारायणपुर पंचायत के छोटा नारायणपुर में स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका व सहायिका की नियमित रूप से कार्य नहीं किये जाने को लेकर ग्रामीणों ने सीडीपी नीतू कुमारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि केंद्र में सेविका व सहायिका के द्वारा नियमित रूप से बच्चों को पोषाहार संचालित नहीं किया जाता है. ग्रामीणों द्वारा पूछे जाने पर स्पष्ट जानकारी नहीं दिया जाता है. ग्रामीण गुड्डू मंडल, सुभाष कुमार मंडल, पुरनी कुमारी, मीना कुमारी, प्रमीला देवी, कुसमी कुमारी, सुमित्रा देवी, इंद्रावती देवी, शांति देवी, अशोक कुमार मंडल, पूजा कुमारी, मंजु देवी, छोटू मंडल, हुरो पुजहर, देवकी कुमारी, बबीता देवी आदि ने बताया कि केंद्र नियमित रूप से संचालन नहीं किया जाता है. साथ ही सरकार द्वारा दिये जाने वाले पोषाहार समेत अन्य सामग्री भी बच्चों को नहीं दिया जाता है. ग्रामीणों द्वारा जानकारी लेने पर सहिया द्वारा कुछ भी बताने से इंकार किया जाता है.

क्या कहती हैं सीडीपीओ

ग्रामीणों की शिकायत पर उचित कार्रवाई की जायेगी. पूर्व में उन्होंने निरीक्षण कर सेविका को फटकार लगाया गया है. केंद्र में जांच के बाद ही सेविका व सहिया पर कार्रवाई की जायेगी.

– नीतू कुमारी,

सीडीपीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel