सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र की बगडबरा पंचायत के गांव सुखजोरा राजेंद्र यादव घर से मोहली टोला तक करीब डेढ़ किमी कच्ची सड़क की मरम्मत मुखिया अशोक कुमार मंडल ने अपने निजी खर्च से करवाई है. ग्रामीणों ने बताया कि एक माह से हो रही बारिश में कच्ची सड़क कीचड़मय हो गयी, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही थी. आवागमन में असुविधा को देखते हुए मुखिया अशोक कुमार मंडल ने स्वयं पहल की और अपने निजी खर्च पर मिट्टी और मोरम डालकर सड़क की मरम्मत करवाई, ताकि लोगों का आवागमन परेशानी न हो. ग्रामीण श्रीकांत मंडल, मुरली धर यादव, पिनका मोहली, राजेंद्र यादव, शंभु यादव, बमभोला मंडल, बंगाली मोहली, नुनका मोहली, छोटो मोहली, लखन मांझी, मुरलीधर यादव ने विधायक से सड़क को पक्कीकरण करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

