मधुपुर. शहर के पथरचपटी रोड में बोगैया निवासी सुनील कुमार यादव उर्फ फूलडोमा के घर पर शुक्रवार को पुलिस ने इश्तिहार चिपकाया. बताया जाता है कि आरोपी पर रंगदारी मांगने का आरोप है. घटना के बाद से वह फरार चल रहा है. इस संबंध में बताया जाता है कि पथरचपटी स्थित सहीम खान के पेट्रोल पंप में एक युवक द्वारा पिछले दिनों पिस्तौल लेकर कैश काउंटर में घुसकर रंगदारी की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दिये जाने का मामला पुलिस ने दर्ज किया था. इस संबंध में पेट्रोल पंप मालिक सहीम खान ने लिखित शिकायत में कहा है कि वे पथरचपटी स्थित मधुपुर ऑटोमोबाइल्स डीलर है. बौगेया निवासी सुनील कुमार उर्फ फूलडोमा यादव गाली-गलौज करते हुए पेट्रोल पंप पर आया और पेट्रोल पंपकर्मी शिबू दास के सिर पर पिस्टल सटा दिया और उसे धमकी दी कि पेट्रोल पंप से बाहर निकलने पर गोली मार हत्या कर देगा. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए इश्तिहार चिपकाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

