10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : तीन दिनों से गायब युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला, हत्या का आरोप

थाना क्षेत्र के चांदपुर मुहल्ले से तीन दिनों से गायब 35 वर्षीय श्यामदेव कुमार का शव जसीडीह थाना क्षेत्र के रुपसागर तालाब के पास खेत से अर्धनग्न अवस्था में बरामद हुआ है.

प्रतिनिधि, जसीडीह : थाना क्षेत्र के चांदपुर मुहल्ले से तीन दिनों से गायब 35 वर्षीय श्यामदेव कुमार का शव जसीडीह थाना क्षेत्र के रुपसागर तालाब के पास खेत से अर्धनग्न अवस्था में बरामद हुआ है. युवक के माथे सहित पूरे शरीर पर गंभीर जख्म के निशान मिल हैं. परिजनों का आरोप है कि किसी अपराधी ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी है और साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को खेत में फेंक दिया. घटना की सूचना पाकर थाना से पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. युवक के शव के पास एक पत्थर पड़ा हुआ था. आशंका जाहिर की जा रही है कि उसी पत्थर से हत्या की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही परिजन व मुहल्ले के लोगों की भीड़ उमड़ गयी. सोमवार से गायब था श्यामदेव जानकारी के अनुसार, श्यामदेव की पत्नी सुभद्रा देवी बुधवार को जसीडीह थाना में अपने पति के गायब होने की शिकायत दी थी. घटना को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी. इसी क्रम में गुरुवार की दोपहर में लोगों ने देखा कि खेत में झाड़ी के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, जो काफी दुर्गंध दे रहा है. इसकी सूचना गांव के अन्य लोगों व जसीडीह थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना से एसआइ दिनेश कुमार राय, एएसआई उमेश कुमार पांडे जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव बरामद किया. शव की पहचान मृतक के बड़े भाई अंजनी मिर्धा, बहन सुलेखा देवी, शवीना देवी ने दी. भाई अंजनी ने बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. सोमवार को पड़ोस के घर में एक व्यक्ति आया था. जो श्यामदेव को काम दिखाने की बात कह कर अपने साथ ले गया. रात तक वापस नहीं लौटा, तो पड़ोसी के घर जाकर पूछताछ करने पर बताया कि श्यामदेव यहां पर नहीं आया था. उसे ले जाने वाले व्यक्ति रात को आया था जिसका कपड़ा फटा हुआ था और नशे में था. रात भर रहने के बाद वह अहले सुबह निकल गया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि सभी आरोपी ने ईंट पत्थर से मार कर उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया है. मृतक के परिवार में पत्नी, तीन बच्चे हैं. घटना से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel