मधुपुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार को उपायुक्त के निर्देश पर राजस्व संबंधित मामलों के निराकरण को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के माध्यम से लगान रसीद, म्यूटेशन रेंट रसीद, भूमि से संबंधित मामलों का निराकरण किया गया. शिविर में विभिन्न मामलों को लेकर 21आवेदन प्राप्त हुआ. जिसमें 8 मामलों का आन द स्पॉट निराकरण किया गया. मौके पर सीओ यामुन रविदास ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर हर महीने 15 व 16 को अंचल कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिसमे लोगों की समस्यायों को त्वरित निष्पादित किया जायेगा. मौके पर सीआई निरंजन रजक, संजय मिश्रा, राजेंद्र कुमार, पंकज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है