संवाददाता, देवघर : शहर के बिलासी टाउन स्थित विनायक आर्ट गैलरी में आयोजित पांच दिवसीय कला प्रदर्शनी कला संगम का रविवार को समापन हो गया. समापन समारोह में रजत मुखर्जी, शिक्षाविद् रामसेवक सिंह गुंजन और शिक्षक अनंतराज जजवाड़े बतौर अतिथि मौजूद रहे. अतिथियों ने मार्कंडेय जजवाड़े ‘पुटरू’ के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शनी की सराहना की और इसे नवोदित कलाकारों के लिए प्रेरणादायी मंच बताया. कार्यक्रम के दौरान आयोजित कला प्रतियोगिता को जूनियर और सीनियर दो वर्गों में बांटा गया था. जूनियर ग्रुप में 63 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें आस्था कुमारी को प्रथम, अंश कुमार को द्वितीय और कुमारी दृष्टि को तृतीय पुरस्कार मिला. वहीं सीनियर ग्रुप में 30 प्रतिभागियों के बीच हुए मुकाबले में अंश कुमारी प्रथम, अंकिता कश्यप द्वितीय और निहारिका राज तृतीय स्थान पर रहीं. प्रदर्शनी में कुल 27 नवोदित कलाकारों की कलाकृतियां प्रदर्शित की गईं, जिनमें मधुमिता दास गुप्ता, माधव शर्मा, सुंदरम डे, काजल कुमार, दीपेंद्र राय, प्राची प्रिया, राजवीर साह, वैष्णवी राज, वेद सागर, शीतल नरौने, हेमंत झा, भावना, ऋचा कौशल, शालिनी ठाकुर, माही गुप्ता, साकेत नंदन मिश्रा, अंजली मिश्रा, मल्लिका कश्यप, राजनंदिनी, शालू झा, शारण्या, खुशबू सिंह, शांतनु कुमार, दीपशिखा सिंह, अंशु, ट्विकल कुमारी और शोनुत कुमार शामिल रहे. सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न व कैनवास देकर सम्मानित किया गया. गैलरी के संचालक मार्कंडेय जजवाड़े ने कहा कि नवोदित कलाकारों को मंच देना उनका उद्देश्य है, ताकि वे अपनी कला को समाज के सामने प्रस्तुत कर सकें. प्रदर्शनी के दौरान चार कलाकृतियों की बिक्री भी हुई, जिससे कलाकारों का उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

