सारवां. प्रखंड क्षेत्र की डहुवा पंचायत के सुरसुरा गांव में गत सोमवार रात को किसान मो सफीक अंसारी के खलिहान में रखे धान के बीड़ा में आग लग जाने से धान समेत पुआल जलकर खाक हो गया. इस संबंध में किसान सफीक ने बताया कि जब सुबह 5:00 बजे उठे तो खलिहान में आग लगा देखा. हो-हल्ला सुनकर ग्रामीण जुट गये, लेकिन तब तक पूरा धान जलकर खत्म हो चुका था. कहा कि आग कैसे लगी आग नहीं कहा जा सकता है?. बताया कि खेत से धान काट कर खलिहान में रखा था. लगभग 10 से 12 क्विंटल धान जल गया. अंचल प्रशासन से इसकी जांच कर मुआवजे की मांग पीड़ित किसान से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

