सारवां. थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव के सुकदेव वर्मा के घर के दरवाजे के पास मंगलवार को झाड़ियों में एक अजगर सांप को वन विभाग के कर्मी ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा दिया. दरअसल, सुकदेव के घर के पास झाड़ी में हलचल को देखकर घर वाले स्तब्ध रह गये. उस झाड़ी के पास से करीब 10-12 फीट के अजगर सांप का अर्ध वयस्क बच्चा झाड़ियां से रेंगते हुए गुजर रहा था, जिसके कारण झाड़ियां हिल रही थी और पशु-पक्षी जोरदार आवाज कर रहे थे. लोगों ने बड़े से विशालकाय बोरा में उस अजगर को बड़े बांस के सहारे घुसाया व इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी. वन विभाग के कर्मी जानकारी मिलते ही वहां पहुंचे और अजगर को अपने कब्जे में लिया और उसे ले जाकर घोर परास के जंगल में छोड़ दिया गया. वहीं ग्रामीणों में अजगर कौतुहल का विषय बन गया. ग्रामीण तरह-तरह का कयास लगा रहे थे कि आखिरकार यह आया कहां से यह प्रश्न एक दूसरे से लोग पूछ रहे थे?. ग्रामीणों ने कहा कि सब सांप मिलता है, लेकिन अजगर देखने को नहीं मिलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

