20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : पिस्टल के बट से मारकर बाइक व नकदी छीनी, मामला दर्ज

मधुपुर के पटवाबाद में सीसीटीवी लगाने गये टेक्नीशियन ने उसके साथ पिस्टल के बट से मारपीट किये जाने और 50 हजार रुपये व बाइक छीन लेने की शिकायत दी है.

मधुपुर . थाना क्षेत्र के पटवाबाद के निकट सीसीटीवी लगाने वाला टेक्नीशियन जैनुल आवेदिन के साथ दो लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. बताया जाता है कि पिस्टल के बट से मारकर उसे घायल किया गया है, आरोपितों पर जैनुल से 50 हजार नकदी व बाइक भी छीन लने का आरोप है. घटना के संबंध में मधुपुर के मदीना मोहल्ला रेलवे साइडिंग निवासी जैनुल ने पुलिस से बताया कि वे सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए पटवाबाद मस्जिद के पास गये थे. इसी दौरान पटवाबाद निवासी महबूब खान और डंगालपाड़ा निवासी सूरज यादव ने पिस्टल के बट से मार कर उसे जख्मी कर दिया और 27 हजार नगदी व बाइक छीन ली. आरोपियों ने सीने पर चढ़कर बुरी तरह मारपीट की, जिससे नाक और मुंह से खून निकल गया. दोनों ने धमकी देते हुए कहा कि हम लोग कौन है पूरा मधुपुर बतायेगा. विदित हो कि दोनों आरोपितों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है. महबूब खान के खिलाफ तीन दिन पूर्व ही रेलवे लाइल बिछाने वाली कंपनी के अधिकारियो ने पांच लाख रंगदारी मांगने व साइड पर काम करने वाले अभियंता व कर्मियो के साथ मारपीट किये जाने का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया गया था. आरोप है कि रंगदारी नही देने पर रेलवे ट्रैक निर्माण कार्य को बंद करा दिया था. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel