वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग और अंडर-14 क्रिकेट लीग में सोमवार को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. केकेएन स्टेडियम में सुपर डिवीजन के ग्रुप-बी के मैच में मां मनसा रेड ने मां मनसा ब्लू को 71 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मां मनसा रेड ने निखिल के शानदार शतक (121 रन, 18 चौके) और चमन (60) की मदद से सात विकेट पर 261 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी में मां मनसा ब्लू 32 ओवर में 190 रन पर सिमट गयी.
गेंदबाज प्रत्यूष व विशाल ने चार-चार विकेट हासिल किये. वहीं, अंडर-14 क्रिकेट लीग में भी दो मैच खेले गये. पहले मुकाबले में कैंब्रिज वन ने डीसीए ब्राउन को 33 रनों से हराया. कैंब्रिज ने 18 ओवर में 112 रन बनाये, जिसमें सिद्धांत ने 16 व अभिनव ने 12 रन जोड़े, जबकि डीसीए ब्राउन की टीम 79 रन पर ढेर हो गयी. गेंदबाज बादल ने 10 रन देकर चार विकेट लिये. दूसरे मुकाबले में एमसीए रेड ने सिद्धार्थ इलेवन को 205 रनों के विशाल अंतर से हराया. एमसीए रेड ने 20 ओवर में 252 रन बनाये, जिसमें नजीब (65), पीयूष (64) व प्रथम (54) की ताबड़तोड़ पारियां रही. जवाब में सिद्धार्थ इलेवन मात्र 47 रनों पर सिमट गयी. आयुष तारा व रइस ने तीन-तीन विकेट झटके.आज का मैच
मंगलवार को सुपर डिवीजन के ग्रुप बी में मां मनसा रेड का मुकाबला साई-ए से होगा. वहीं अंडर-14 में दो अलग-अलग मैच खेले जायेंगे.॰देवघर सुपर डिवीजन व अंडर-14 क्रिकेट लीग में हुए रोमांचक मुकाबले
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

