संवाददाता, देवघर . बुधवार को नगर निगम फूड व सेनेटरी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम ने जसीडीह बाजार में स्वच्छता को लेकर सघन जांच अभियान चलाया. टीम का नेतृत्व फूड व सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रेम राज कर रहे थे. सुबह से शुरू हुई इस जांच में टीम ने दर्जनों दुकानों में स्वच्छता, अतिक्रमण और कचरा प्रबंधन की स्थिति का निरीक्षण किया. जांच के दौरान स्वच्छता मानकों के उल्लंघन में 15 दुकानों पर कुल 5200 रुपये का जुर्माना लगाया गया. टीम ने बताया कि यह तो सिर्फ प्रारंभिक जांच है. फिलहाल दुकानों की साफ–सफाई, कचरा निस्तारण और अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है.
अगले चरण में खाद्य दुकानों के किचन, स्टोरेज रूम, बर्तनों की साफ-सफाई और उपयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता की भी जांच होगी. निर्देश मिलते ही खाद्य पदार्थों की भी सैंपलिंग की जायेगी. अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे नगर निगम क्षेत्र के खाद्य दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. टीम ने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया कि दुकान के अंदर और बाहर अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखें, नियमित सफाई करें और कचरा खुले में न फेंकें. टीम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार लापरवाही पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ दुकान सील भी की जा सकती है. जांच अभियान में फूड एवं सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनील कुमार महतो, दीपक कुमार मेहता, सेनेटरी सुपरवाइजर पिंटू कुमार, सहित अन्य निगम कर्मी शामिल थे.हाइलाइट्स
॰जसीडीह में नगर निगम की टीम ने की सख्त कार्रवाई॰ अभियान के अगले चरण में खाद्य पदार्थों की होगी सैंपलिंग॰ प्रतिष्ठानों को निर्देश दोबारा पकड़े जाने पर सीलिंग की चेतावनी
॰दुकान के अंदर और बाहर अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखने का निर्देशडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

