21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : डायट में 200 शिक्षकों को दिया जायेगा प्रशिक्षण, नये बैच की शुरुआत

डायट जसीडीह में 200 शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए नये बैच की शुरुआत हुई. यह प्रशिक्षण जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया है.

संवाददाता, देवघर. डायट जसीडीह में 200 शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए नये बैच की शुरुआत हुई. यह प्रशिक्षण जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया है. अबतक ढाई हजार से ज्यादा शिक्षकों को डायट में प्रशिक्षण दिया गया है. डायट संकाय सदस्य मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अनिवार्य 50 घंटे के ब्लेंडेड मोड प्रशिक्षण का हिस्सा है. इसमें 24 घंटे का प्रशिक्षण शिक्षकों ने ऑनलाइन माध्यम से पहले ही पूरा कर लिया है. एक दिवसीय सत्र डायट, जसीडीह तथा दो दिवसीय सत्र जेसीईआरटी, रांची में आयोजित किया जा रहा है. देवघर जिले के शिक्षकों का प्रथम बैच 15-16 अप्रैल को रांची के लिए रवाना हुआ. यह प्रशिक्षण 21वीं सदी की शैक्षिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य शिक्षकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के प्रयोग, आधुनिक शिक्षण विधियों व राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नवीन परिवर्तनों से अवगत कराना है. संकाय सदस्य अनुभूति ने शिक्षकों को विभिन्न प्रकार के मूल्यांकन विधियों की जानकारी दी और छात्रों के समग्र मूल्यांकन पर बल दिया. वहीं संकाय सदस्य शोभा कुमारी ने शिक्षकों को ””बैगलेस डे”” की अवधारणा से अवगत कराया. प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में किरण कुमारी, रीना कुमारी, इति कुमारी, अनुभूति, शोभा कुमारी, रंजीत कुमार सिंह, अशोक कुमार, अर्पण राठौर, डॉली सिंह, दिवाकर कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel