प्रतिनिधि, पालोजोरी . राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान शोक सभा का आयोजन कर बच्चों व शिक्षकों ने गुरुजी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. प्रखंड के विकास उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार, सनरेज उच्च विद्यालय में निदेशक ओम प्रकाश सिंह व सचिव प्रवीण कुमार सिंह, सरसा प्लस टू स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश मंडल, पालोजोरी हाई स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक सनोज मंडल, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में वार्डेन, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रकाश चंद्र मंडल, लोरिया में मुकेश महाराज, कड़रासाल में स्नेह किशोर, फाड़ासिमल में नित्यानंद झा के अलावे अन्य सभी स्कूलों में गुरुजी की तस्वीर पर बच्चों व शिक्षकों ने माल्यार्पण कर नमन किया. इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को शिबू सोरेन के जीवन चरित्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी. बताया कि किस तरह से महाजनी प्रथा के खिलाफ उन्होंने आवाज बुलंद किया और लोगों को इससे मुक्त कराया. विकास उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बच्चों को बताया कि गुरुजी ने पालोजोरी प्रखंड के रामपुर, बगदाहा, सिमलगढ़ा, बसहा सहित अन्य गांवों में रह कर महाजनी प्रथा के खिलाफ आंदोलन चलाया और यहां के गरीब शोषित व वंचितों का उनका अधिकार दिलाया. मौके पर देव रंजन मिश्र, प्रवीण कुमार सिंह, कन्हैया सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

