मधुपुर. थाना क्षेत्र के महुआडाबर स्थित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह शिक्षक नेता संजय कुमार दास की बम मारकर पिपरासोल में हुई हत्या मामले में शुक्रवार को भाजपा नेता गंगा नारायण सिंह भेडवा नावाडीह स्थित उनके आवास पहुंच कर पत्नी उषा रानी दास व परिजनों से मिला और सांत्वना दिया. इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि मामले में जो भी दोषी है पुलिस जांच कर कड़ी कार्रवाई करें. कोई भी गुनाहगार बचने नहीं पाये. उन्होंने घटना को अत्यंत दुखद बताया. उन्होंने कहा कि वे पीड़ित परिवार के साथ हैं. मौके पर अशोक गौंड, सुनीता जायसवाल, रुद्र नारायण शाही, सुमित झा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है