15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : किसानों को खेती की नयी तकनीक और प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन करना सिखायें : विधायक

देवीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मनियारपर स्थित ग्रीन कॉलेज मैदान में अभिव्यक्ति फाउंडेशन की ओर से किसान मेले का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, देवीपुर. देवीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मनियारपर स्थित ग्रीन कॉलेज मैदान में अभिव्यक्ति फाउंडेशन की ओर से किसान मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन देवघर विधायक सुरेश पासवान, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी देवी, टटकियो पंचायत मुखिया पार्वती देवी, झूमरबाद पंचायत मुखिया ममता देवी व अभिव्यक्ति फाउंडेशन के कृष्णकांत ने किया. विधायक सुरेश पासवान ने अभिव्यक्ति फाउंडेशन के किसानों को जोड़ने के काम की सराहना की. उन्होंने फाउंडेशन के कार्यों में समर्थन करने का आश्वासन देते हुए उपस्थित पदाधिकारियों को किसानों की मदद करने और कृषि की नयी तकनीक बताने में सहयोग की अपील की. विधायक ने कहा कि किसानों के हित और स्थायी आजीविका के लिए प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन जरूरी है. वहीं फाउंडेशन के सचिव कृष्णकांत ने संस्था के कार्यों को साझा किया. वहीं बीडीओ विजय राजेश बारला ने भी अपनी बातों को रखा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें भजन, संगीत व अन्य मनोहारी प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का मन मोहा. मेले में विभिन्न उत्पादनों के 13 स्टॉल लगाये गये थे. कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किये गये. मौके पर समाजसेवी मुकेश प्रसाद यादव, सहित अभिव्यक्ति फाउंडेशन से रूपम रॉय, अभिषेक, रूपा कुमारी, आशा पायल सिन्हा, नीरज कुमार सिन्हा, प्रवीण, मनोज यादव. आदि मौजूद थे. ॰मनियारपर के ग्रीन कॉलेज मैदान में किसान मेले का किया आयोजन ॰किसान मेले में दर्जनों किसानों को किया पुरस्कृत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel