प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह सीएचसी अस्पताल के सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉ विश्वनाथ चौधरी की अध्यक्षता में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने टीबी की दवा ले रहे मरीजों को गोद लिया. इसके साथ ही मरीजों को फूड बॉस्केट का वितरण किया गया. इस दौरान सीएचसी प्रभारी ने दो, डॉ पूजा राय, हेल्थ एंड वैलनेस केनमनकाठी के सीएचओ अनूपा कुजूर, हेल्थ एंड वेलनेस दर्दमारा के सीएचओ जय वंदना व ओमेरी मारगेट, हेल्थ एंड वेलनेस मथुरापुर व अंधरीगादर के सीएचओ ने एक-एक मरीजों को गोद लिया और फूड बास्केट का वितरण किया. प्रभारी ने कहा कि नियमित रूप से दवा का सेवन अवश्य करें. मरीजों को मिलने वाली सहायता राशि का उपयोग पोषण से भरपूर खानपान के लिए करें. खानपान में दूध,दही आदि का उपयोग करें. इस दौरान टीबी बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया. अभियान के तहत 2025 तक देश से टीबी को मुक्त करने का संकल्प लिया गया है. वही मौजूद प्रयोगशाला प्राविधिक जांच व समुचित इलाज से संबंधित जानकारी दी गयी. मौके पर ब्रह्मचारी अजय, एसटीएस, सहिया साथी, सहिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

