मधुपुर. शनिवार को चांद दिखने के साथ ही मुस्लिम धर्मावलंबियों का पाक महीना रमजान शुरू हो गया. तरावीह की विशेष नमाज मधुपुर समेत आसपास के मस्जिद शुरू हो गयी. बताया जाता है कि रमजान का रोजा हर बालिग मुसलमान पर फर्ज होता है. इस महीने की खासियत इसलिए भी है क्योंकि पाक कुरान शरीफ इसी माह अवतरित हुआ था. मान्यता के अनुसार यह महीना गुनाहों से माफी का महीना है. पाक महीना रमजान की शुरू होते ही बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. शनिवार की देर संध्या को बाजारों में मुस्लिम अकीदतमंदों ने रमजान के लिए सेहरी व इफ्तार के सामानों की खरीदारी करते दिखे. रमजान माह के शुरुआत के साथ बाजारों में रमजान व रोजा से जुड़े सामानों की बिक्री के लिए कई नए दुकान सज गयी. रमजान माह में दूध, फल व अन्य इफ्तार से जुड़ी सामग्रियों की बिक्री बढ़ जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

