सारठ बाजार. सारठ थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध बालू उठाव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर जब्त किया. यह ट्रैक्टर महापुर व ओझाडीह गंडा स्थित अजय नदी घाट से अवैध बालू ले जा रहा था. दरअसल, पुलिस ने महापुर गांव के पास अजय नदी में बालू लोड करते जब्त किया है. बताया जाता है कि महापुर एवं ओझाडीह गंडा के बीच अजय नदी से सुबह को पांच ट्रैक्टर में अवैध बालू लोड कर रहा था. इसी बीच सारठ पुलिस ने छापेमारी कर बालू लोड ट्रैक्टर को पकड़ा है. वहीं, चार ट्रैक्टर पुलिस को देखकर बालू को अनलोड कर भागने में सफल रहा. पुलिस बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त कर जिला खनन पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है