सोनारायठाढ़ी . बीइइओ कैलाश मरांडी ने सोमवार को प्रखंड संसाधन केंद्र सोनारायठाढ़ी में प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पड़रिया, मगडीहा, ठाढ़ीलपरा, चांदना, बिंझा, मधुबन, नन्हीडीह, समेत 87 विद्यालय के शिक्षकों के बीच टैब का वितरण किया. उन्होंने बताया कि सरकार छात्र-छात्राओं को आधुनिक शिक्षा से अपडेट रखने के लिए शिक्षकों को टैब उपलब्ध करा रही है. विद्यालय में टैब उपलब्ध हो जाने से विद्यालय के शिक्षकों की मॉनेिटरिंग व रिपोर्टिंग करने में भी सुविधा होगी, साथ ही विद्यालय संबंधित रिपोर्ट भेजने में भी सुविधा होगी. बीइइओ ने प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालय के शिक्षकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नियमित समय से विद्यालयों का संचालन करें, साथ ही छात्रों की विषयवार पढ़ाई सुनिश्चित किया जाये. विद्यालय में छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति को लेकर छात्र व अभिभावकों के बीच समय समय पर बैठक की जाये. मौके पर बीपीओ रौशन कुमार सिंह, सीआरपी राजेश कुमार, प्रदीप कुमार राय, रजाउद्दीन अंसारी, सफाकत मिर्जा, अमर कुमार, त्रिलोकी राउत, अलोक कुमार, प्रभाकर कुमार चौधरी, प्रह्लाद चौधरी, मंटू कुमार यादव, निर्मल कुमार यादव, प्रदीप कुमार यादव, श्याम सुंदर यादव, जनार्दन राणा समेत कई विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है