मधुपुर. स्थानीय नगर परिषद सभागार में स्वनिधि संकल्प अभियान को लेकर बुधवार को नप प्रशासक सुरेंद्र किस्कू की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें नप प्रशासक ने बताया कि शहरी आवासन मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार आगामी तीन नवंबर से दो दिसंबर तक सभी नगर निकायों में स्वनिधि संकल्प अभियान चलाया जाना है. जिसके तहत संचालित योजना पीएम स्वनिधि के अंतर्गत पथ विक्रेताओं को रोजगार के लिए ऋण मुहैया कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर बैंक स्तर पर लंबित आवेदनों के निष्पादन व योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए नगर परिषद और संबंधित सभी बैंकों के साथ संयुक्त समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया जाना है. इसी कड़ी में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपस्थित नगर मिशन प्रबंधक विजय कुमार ने पथ विक्रेताओं की शिकायत व उनकी समस्याओं को संबंधित बैंक प्रबंधकों के समक्ष रखा गया. साथ ही उनलोगों को हो रही समस्याओं पर चर्चा की गयी. वहीं, पथ विक्रेताओं ने भी अपनी समस्याओं को बैठक में रखा. वहीं, शाखा प्रबंधकों ने लंबित आवेदनों को जल्द से निवारण करने का भरोसा दिया गया. नगर प्रशासक ने सभी शाखा प्रबंधकों से कहा कि बिना वजह पथ विक्रेताओं को दिक्कत ना हो यह सुनिश्चित किया जाये. साथ ही समय पर आवेदनों का निवारण किया जाये. तभी यह योजना सफल हो पायेगी. मौके पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, केनरा बैंक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, यूको बैंक आदि के शाखा प्रबंधक समेत सामुदायिक संसाधन सेवी नीलम देवी, सोनी देवी, बसंती देवी नगर परिषद कर्मी प्रभाकर चौधरी, राजीव रंजन, मोहम्मद इरशाद आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : स्वनिधि संकल्प अभियान को लेकर नप में बैठक आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

