करौं. प्रखंड के विभिन्न गांव में रविवार को सूर्याहु पर्व पूजा-अर्चना, नेम-निष्ठा व भक्तिभाव के साथ संपन्न हो गया. उक्त पर्व पिछले तीन दिनों से विधि विधान पूर्वक मनाया जा रहा था. बताया जाता है कि करौं ग्राम के बढ़ई टोला व रजक टोला में पंडित श्री उपाध्याय के देखरेख में भगवान भास्कर देव उदीयमान को राजा पोखर में व्रती बारी-बारी से अर्घ्य प्रदान किया. पंडित के मंत्रोच्चारण के ग्राम, क्षेत्र व परिवारों के लिए मंगल कामनायें की. इस अवसर सुहागिन महिलाओं एक दूसरे के मांग में सिंदूर लगाकर सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान सफेद रंग के बकरो की बलि भी दिया गया व अंत में महाप्रसाद का वितरण किया गया. मौके सुकदेव शर्मा, भिखारी रजक, गुडडू रजक, नंदलाल रजक व मिताली देवी के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है