सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ढोड़ोडुमर, डिंडाकोली, सुखजोरा आदि गांवों में भक्तिपूर्ण माहौल में सूर्याहु पर्व संपन्न हुआ. तीन दिवसीय पर्व को लेकर शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुभारंभ किया गया. निष्ठा से शनिवार को दिनभर व्रतियों ने निर्जला उपवास कर शाम को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. वहीं, रविवार अहले सुबह में पंडित और परबैतिन को पंचदेवता पूजन के साथ भगवान भास्कर की विधिवत पूजा अर्चना कर अर्घ्य अर्पित किया और भगवान सूर्य को परिवार सूख शांति निरोग का आशीर्वाद लिया. साथ कई छोटे-छोटे बच्चों का मुंडन संस्कार भी कराया गया. यज्ञ हवन व ब्राह्मण भोजन के साथ पूजा संपन्न हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है